भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री यू यू ललित से मिले राजेश शुक्ल, किया अभिनन्दन
भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री यू यू ललित से आज नई दिल्ली में बार कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित बैठक में झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और झारखंड के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने भेटकर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी साथ ही उनके कार्य कुशलता की सराहना की।
श्री शुक्ल ने आज बार कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में देश के सभी राज्यो के स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन,और वाईस चेयरमैन की बैठक में भी भाग लिया तथा अधिवक्ताओं की समस्याओं को रखा।
इस अवसर पर बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र , वाईस चेयरमैन श्री एस प्रभाकरन, सदस्य श्री अपूर्वा शर्मा , प्रशान्त कुमार सिंह, श्री श्री नाथ त्रिपाठी , झारखंड के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कृष्णा सहित देश के विभिन्न राज्यो के चेयरमैन, वाईस चेयरमैन उपस्थित थे।