महात्मा गांधी और शास्त्री को राजेश शुक्ल ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज मानगो गांधी मैदान जाकर अधिवक्ताओं के साथ राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
श्री शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी विधाता की श्रेष्ठ कृतियों में एक थे, उनमें महानता और सज्जनता का दुर्लभ संगम था। जबकि लालबहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान के नारे ने देश को एक नई ऊर्जा प्रदान की थी। शास्त्री जी समदृष्टि सम्पन्न प्रज्ञावान महामानव थे।
श्री शुक्ल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर और शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर श्री शुक्ल के साथ अधिवक्ता श्री बसंत कुमार शर्मा, बसंत मिश्र, विपिन सामद, के एन सोनी, रमेश प्रसाद
नीलेश प्रसाद सहित सैकड़ों अधिवक्ता श्रद्धांजलि देने गाँधी मैदान पहुँचे थे।