इंदौर में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सेमिनार में राजेश शुक्ल ने भाग लिया
बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने राजेश शुक्ल को किया सम्मानित
बार कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित “कोर्ट टेक्नोलॉजी एण्ड एसेस टू जस्टिस, चेंजिंग प्रोस्पेक्टिव ” नामक विषयक एक दिवसीय सेमिनार में झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज भाग लिया।
इस सेमिनार का उदघाटन सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर ने किया जबकि इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री जितेन्द्र कुमार महेश्वरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री न्यायधीश न्यायमूर्ति श्री रवि मलिमथ और दिल्ली और बिहार के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री राजेन्द्र मेनन, तेलंगाना के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री सतीश चंद्र शर्मा, कोलकाता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री प्रशांत मिश्रा ने संबोधित किया। इस पूरे सेमिनार की अध्यक्षता बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र ने किया।
इस अवसर पर झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल को बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र सह अध्यक्ष श्री प्रताप मेहता, उपाध्यक्ष श्री एस प्रभाकरन और कार्यसमिति के अध्यक्ष श्री अपूर्वा शर्मा ने श्री शुक्ल को शाल ओढ़ाकर और महाकाल की चित्र का मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा श्री शुक्ल के प्रयास की सराहना की।
श्री शुक्ल ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री ए एम खानविलकर, और न्यायमूर्ति श्री जितेंद्र कुमार महेश्वरी तथा तेलंगाना के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री सतीश चंद्र शर्मा और पश्चिम बंगाल के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव से भी अलग से शिष्टाचार मुलाकात की।
श्री शुक्ल ने कहा है कि बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र के नेतृत्व में लगातार सेमिनार और अधिवक्ता हित मे कार्य किए जाते रहे है। इंदौर का आज का भी सेमिनार ऐतिहासिक और शानदार रहा। जहा पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों से न्यायधीशों ने भी भाग लिया। श्री शुक्ल ने इसके लिए श्री मिश्र को बधाई दी।