भारत के कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिले राजेश शुक्ल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने आज नई दिल्ली मे भारत के कानून और न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल से उनके निवास पर भेट की और उन्हे झारखंड मे अधिवक्ताओ की कठिनाईयो से अवगत कराया।
श्री शुक्ल ने झारखंड मे स्टेट बार कौंसिल द्वारा अधिवक्ताओ के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। श्री मेघवाल ने श्री शुक्ल से इस सम्बंध मे एक विस्तृत प्रतिवेदन और सुझाव बनाकर भेजने का निर्देश दिया तथा झारखंड विधान सभा चुनाव के बाद आकर इस मुद्दे पर विस्तृत रूप से अवगत कराने का निर्देश दिया।
श्री मेघवाल ने श्री शुक्ल के अधिवक्ता हित मे किए जा रहे प्रयास की सराहना की और पश्चिम बंगाल स्टेट बार कौंसिल द्वारा श्री शुक्ल को अधिवक्ता रत्न मिलने पर अपनी शुभकानाएं दी।
श्री शुक्ल ने नई दिल्ली मे केंद्रीय मंत्री श्री कीरेन रिजिजू से भी शिष्टाचार मुलाकात किया। श्री शुक्ल ने आज सर्वोच्च न्यायालय के कई न्यायाधीशो से भी शिष्टाचार मुलाकात की। श्री शुक्ल कल झारखंड लौटेंगे।