ऑस्कर फ़र्नान्डिस के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और झारखंड के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने भारत सरकार के पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद श्री ऑस्कर फ़र्नान्डिस के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है तथा कहा है कि उनके निधन से एक मानवीयता से ओतप्रोत राजनेता हमसे अलग हो गया है।
कांग्रेस में शोक की लहर लोकप्रिय नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस का निधन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस का निधन, जमशेदपुर में 2007 में केंद्रीय श्रम मंत्री के तौर पर आये थे ऑस्कर फर्नांडीस, दिया गया था माइकल जॉन अवार्ड, अपने माउथ आर्गन की प्रस्तुती से सबको कर दिया था मोहित
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री फ़र्नान्डिस के साथ उनके घनिष्ठ संबंध थे तथा वे बीच बीच मे समाचार भी पूछते थे। उनके निधन को श्री शुक्ल ने अपनी निजी क्षति भी बताया है।
श्री शुक्ल ने प्रभु से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया है तथा उनके मित्रो और परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।