झारखंड के पूर्व राज्यपाल के शंकर नारायणन के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया
ईलाज के नाम पर हजारों रुपए की ठगी कर फरार
सरकारी जमीन को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने झारखंड, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के राज्यपाल रहे देश के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ के शंकर नारायणन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के भी राष्ट्रीय महामंत्री है ने अपने शोक संदेश में कहा है कि शंकर नारायणन से उनके पारिवारिक संबंध थे। उनका निधन मेरी निजी क्षति भी है।
शुक्ल ने प्रभु से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया है और परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।
ईलाज के नाम पर हजारों रुपए की ठगी कर फरार
जमशेदपुर: उलीडीह की एक डॉली नाम की महिला दुर्गा महिला मंडल के सदस्यों से ईलाज के नाम पर हजारों रुपए की ठगी कर फरार हो गई. वैसे महिला जगह बदलकर कहीं अन्यत्र रह रही है. हालांकि पीड़ित महिलाओं ने महिला को धर दबोचा, जिसके बाद महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस थाने को दी. जहां सोमवार को महिलाओं ने उलीडीह थाना पुलिस से जालसाज महिला को गिरफ्तार करने की मांग की. उलीडीह थाना प्रभारी ने महिला के पति को फोन कर पीड़ित महिलाओं के पैसे वापस करने की बात कही. महिलाओं ने बताया कि 10 दिनों के भीतर अगर उनके पैसे वापस नहीं किए गए तो जालसाज महिला के खिलाफ एफआई आर दर्ज कराया जाएगा.
सरकारी जमीन को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत एम ई स्कूल रोड स्थित सरकारी जमीन को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया जहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर एलआरडीसी और अंचलाधिकारी जिस जगह से अतिक्रमण हटाया गया उसी स्थान पर विगत कई वर्षों से रेणु कूलर का दखल है जहां जिला प्रशासन द्वारा आनाबाद बिहार सरकार की जमीन पाए जाने पर कार्रवाई शुरू की गई और सरकारी जमीन के चारों तरफ किया गया बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया गया इस दौरान भूस्वामी रेनू कूलर ने बताया कि वर्षों से उक्त जमीन पर उनका दखल है बिना नोटिस दिए ज़िला प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए उनके जमीन के चारों तरफ किए गए बाउंड्री को तोड़ दिया गया, उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह न्यायालय की शरण में जाएंगी
अतिक्रमण अभियान की जानकारी मिलते ही भूस्वामी के अधिवक्ता भी अतिक्रमण अभियान स्थल पर पहुंचे और इस अतिक्रमण अभियान को गलत करार देते हुए इस कार्रवाई के विरोध न्यायालय की शरण में जाने की चेतावनी दी
दूसरी तरफ हर अनहोनी से निपटने के लिए पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया जहां एलआरडीसी रविंद्र गगराई, अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव मुख्य रूप से मौजूद थे जहां उनकी मौजूदगी में अतिक्रमण अभियान चलाकर सरकारी जमीन के चारों तरफ किए गए बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया गया वही जानकारी देते हुए एल आर डीसी रविंद्र गगराई ने बताया कि 1.83 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था जिसे विशेष अभियान चलाकर कब्जा मुक्त किया गया ह