राजेश शुक्ल ने झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और चेयरमैन के रूप मे 12 बर्ष पूरा किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और चेयरमैन के रूप मे 12 बर्ष पूरा कर लिया है तथा एक कीर्तिमान स्थापित किया है l
श्री शुक्ल झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के ऐसे वाईस चेयरमैन है जिन्होंने लगातार जहा दो टर्म से निर्वाचित वाईस चेयरमैन के रूप मे राज्य के अधिवक्ताओ के हितो और उनके कल्याणकारी योजनाओं के लिए शानदार और सराहनीय कार्य किया है और सदैव राज्य के अधिवक्ताओ के सुख, दुःख मे उनके लिए खड़े भी रहते है, वही श्री शुक्ल ने झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन के अपने छोटे से कार्यकाल मे अधिवक्ता हित मे अनेक निर्णय लिए जिसकी सभी सराहना करते है l
श्री शुक्ल जो राज्य के अधिवक्ताओ की पेंशन योजना के भी चेयरमैन है ने राज्य मे अधिवक्ताओ के लिए पेंशन योजना पर भी निर्णायक भूमिका अदा की, राज्य सरकार ने भी पेंशन की राशि दोगुना करने का निर्णय लिया है जिस पर झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल की ट्रस्टी कमिटी काम कर रही है l
श्री शुक्ल ने सरायकेला, घाटशीला, चांडील, चक्रधरपुर और चाईबासा जिला और अनुमंडल बार एशोसिएशन मे आधारभुत संरचना बढ़ाने मे भी बेहतर काम किया और आधारभुत संरचना सुलभ कराई l
श्री शुक्ल ने राज्य मे विधि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव विधि महाविद्यालय के उत्थान के लिए भी सराहनीय कार्य किया l
श्री शुक्ल ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी मे झारखण्ड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के सैकड़ो अधिवक्ताओ को हर तरह से मदद किया उनके परिजनों को भी मदद दिलवाया l
श्री शुक्ल ने पूर्व मे जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर के लगातार तीन सत्र तक निर्वाचित उपाध्यक्ष के रूप मे भी अधिवक्ता हित मे कई कार्य किए जिसके लिए आज भी सराहना होती है l
श्री शुक्ल को बिहार, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश सहित दर्जनों राज्यों मे अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया जा चूका है और अधिवक्ता हित मे उनके द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों के लिए सराहना भी किया जा चूका हैl
झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य और चाईबासा के प्रमुख अधिवक्ता श्री अनिल कुमार महतो ने कहा है की श्री शुक्ल ने झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के रूप मे गौरवशाली और प्रेरणादायक कल्याणकारी कार्य किए है जिस पर राज्य के अधिवक्ताओ को श्री शुक्ल पर गर्व है l
चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद, सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार, सचिव श्री देवाशीष ज्योतिषी, घाटशीला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, चांडील बार एसोसिएशन के सचिव श्री देवाशीष कुंडू, जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री संजीव रंजन बरियार और श्रीमती विनीता सिंह ने श्री शुक्ल को बधाई दिया है और उनका आभार जताया है तथा आशा व्यक्त किया है की शुक्ल का अनुभवी, कुशल और प्रेणादायी नेतृत्व राज्य के अधिवक्ताओ को सदैव मिलता रहेगा l
राज्य के अधिवक्ताओ के हित और कल्याण के लिए कार्य करता रहूँगा :राजेश शुक्ल
झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है की राज्य के अधिवक्ताओ की शुभकामनायें और उनके साथ ने बराबर हमारा मनोबल बढ़ाया है और उनकी शुभकामना मेरा संबल रही है जिससे सेवा की शक्ति मिलती है, उनके हित के लिए और कल्याणकारी योजनाओं के लिए सदैव कार्य करता रहूँगा l