आज सरायकेला खरसावां जिला बार एसोसिएशन ने झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल , वरिष्ठ अधिवक्ता का भव्य अभिनंदन किया। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और चुनाव कमिटी सदस्यों ने शाल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
सरायकेला खरसावां जिला न्यायालय परिसर में बरसात में हो रहे जलजमाव की स्थिति का आज जायजा लेते झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल , वरिष्ठ अधिवक्ता , साथ मे जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी गण। इस संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रो विजय कुमार जी और उपायुक्त से श्री शुक्ल ने जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर इस समस्या पर विचार विमर्श किया। जल्द जलजमाव समाप्त कराने का आश्वासन मिला।