ऋषभ कुमार कुमार की रिपोर्ट
रजौली,नवादा: रजौली थाना रविवार की शाम गुप्ता सूचना के आधार पर वार्ड नम्बर 7 बाभन टोली मोहल्ला में छापेमारी कर 19 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया।शराब तस्कर अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया। रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस संध्या गस्ती में निकली हुई थी तभी सूचना मिली कि रजौली नगर पंचायत बाभन टोली मोहल्ला में शराब बिक्री का कारोबार किया जा रहा है। पुलिस ने वहां छापेमारी की तथा नगर पंचायत वार्ड प्रतिनिधि गोपाल सिंह के घर से 19 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। बताया कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किया जा रहा है।