राजस्थान कल्याण परिषद,अग्रसेन भवन साकची के द्वारा दुर्गा पुजा विसर्जन में होटल दयाल के समीप लगाया गया शिविर
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान कल्याण परिषद,अग्रसेन भवन साकची के द्वारा दुर्गा पुजा विसर्जन में होटल दयाल के समीप शिविर लगाया।शिविर में 10000 श्रधालुओं के बीच पूड़ी,सब्जी एंव हलवा का वितरण किया गया।
जमशेदपुर के सांसद श्री विधुत महतो शिविर में पहुँच कर श्रधालुओं के प्रसाद वितरण किया।साथ ही ऐसे शिविर आयोजित कर सेवा करने पर राजस्थान कल्याण परिषद के सदस्यों का हौसला अफजाई करते हुय कहा की आपकी सेवा 41वर्षों से अनवरत चल रही है आगे भी चलती रहे ऐसी मेरी शुभकामना है॥
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय एंव भारतीय जनता पार्टी व्यापारिक प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक श्री नीरज सिंह ने भी शिविर में उपस्थित हो कर श्रधालुओं के मध्य पूडी सब्जी एंव हलवा का वितरण किया।
उपरोक्त कार्यकम में श्री रामकिशन चौधरी नरेश कांवटिया ओम प्रकाश रिंगसिया अशोक भालोटिया,निर्मल काबरा,अशोक चौधरी,महावीर मोदी दीपक पारीक,छेदी अग्रवाल,ओमप्रकाश झांझरिया,उमेश शाह,सांवरमल अग्रवाल,सुरेश कांवटिया आलोक चौधरी,बबलू अग्रवाल,बजरंग लाल अग्रवाल,दीपक चेतानी,सहीत समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।