पत्नी के बाद पति ने किया सुसाइड ,
भगवानपुर, बेगूसराय :भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया गाछी स्थित आम बगीचे में एक महादलित परिवार के युवक द्वारा डिप्रेशन में आकर आम के बगीचे में जाकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है । मृत व्यक्ति की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर मुसहरी वार्ड नंबर 6 का रहने वाला राजाराम सदा के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी भी 3 महीना पहले ही घर में ही गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया था। वहीं, पत्नी की मौत के बाद मृतक राजाराम सदा भी काफी डिप्रेशन में चला गया था।लगातार वह परेशान रहता था । परिजनों ने बताया कि राजा राम घर से निकले फिर वापस नही आए तो काफी खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। फिर बाद में पता चला कि राजाराम सदा आम के बगीचे में फंदे से लटका हुआ है फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर भगवानपुर थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक राजाराम सदा के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं।फिलहाल इस मौत के बाद छोटे-छोटेबच्चों का रो रो कर बुरा हाल है ।विदित हो कि राजा राम सदा की पत्नी द्वारा आत्म हत्या करने के बाद और बेहद परेशान रहता था मिली जानकारी के अनुसार उसके दिमाग में यह बात चलता रहता था कि मेरी पत्नी ने आत्महत्या नही की है किसी ने मेरे पत्नी को मार दिया है और घटना में शमिल लोगों पर कोई करवाई भी नही हुई । इन बातों सहित बच्चो की पवरिश की चिंता को लेकर वह डिप्रेशन में चला गया वह मानसिक रूप से इयना तनाव में था की कभी कभी तो कुछ अजीब सा हरकत करने लगता था। राजा राम के मासूम बच्चों के माथे से माता के बाद पिता का भी साया छिन गया ।पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।