रेल प्रशासन द्वारा रेल संरक्षा एवं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते उड़ीसा राज्य के पूर्व तट रेलवे के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन आने की चेतावनी के मद्देनजर रेल प्रशासन ने एहतियात के तौर पूर्व तट रेलवे के पुरी रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ /टर्मिनेट होने वाली उत्कल स्पेशल ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर एवं बीना मालखेड़ी स्टेशनों से होकर गुजरती हैं.
इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है
गाड़ी संख्या 08477/08478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन – गाड़ी संख्या 08477 पुरी से योग नगरी ऋषिकेश को दिनाँक 25 मई, 26 मई एवं 27 मई 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 08478 योग नगरी ऋषिकेश से पुरी को दिनाँक 24 मई, 25 मई एवं 26 मई 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.