2014 के आम चुनाव की तरह की इस बार भी यूपी की हाई प्रोफाइल अमेठी सीट पर मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष और मौजूदा सासद राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच होगा. बीजेपी ने गुरुवार शाम यूपी के 28 सीटों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में स्मृति ईरानी को अमेठी से मैदान में उतारा गया है.
बता दें 2014 में कांग्रेस के गढ़ अमेठी में स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी और उनके जीत के अंतर को कम कर दिया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को 408,651 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी को 300,74 वोट मिले थे. इस तरह जीत का अंतर 1,07,000 वोटों का ही रह गया. जबकि 2009 में कांग्रेस अध्यक्ष की जीत का अंतर 3,50,000 से भी ज्यादा का रहा था.