अगर सरकार में हिम्मत है तो वह 24 घंटे के अंदर सीबीआई जांच के आदेश दे:रघुवर दास
झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई मामले पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला किया है. रघुवर दास का आरोप है कि ईडी की कार्रवाई में जो पैसे मिले हैं वह अवैध माइनिंग के पैसे हैं और वह हेमंत सरकार के घोटाले के पैसे हैं.सिंघल के मामले में सफाई देते हुए पूर्व सीएम सघुवर दास ने कहा कि पूजा सिंघल उनके कार्यकाल में ना तो कृषि सचिव थी ना कि उद्योग सचिव. उन्होंने कहा कि इस मामले में दो तरह की कार्रवाई चल रही थी. आपराधिक मामले और विभागीय मामले. विभागीय मामले की जांच के लिए गठित कमेटी को कोई साक्ष्य उस समय नहीं मिला था. उन्होंने कहा कि पूजा सिंघल मामले में ईडी कार्रवाई के दौरान मिले पैसे अवैध माइनिंग के हो सकते हैं, क्योंकि आज भी राज्य में खुलेआम अवैध माइनिंग हो रहे हैं. रामगढ़ में रात के अंधेरे में सैकड़ों ट्रक अवैध कोयला निकलता है इसी तरह बालू का भी कारोबार मुख्यमंत्री के इशारे पर हो रहा है.
यही नहीं रघुवर दास ने हेमंत सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है तो वह 24 घंटे के अंदर सीबीआई जांच के आदेश दे.
रघुवर के बयान पर झामुमो ने पलटवार किया
रघुवर के बयान पर झामुमो ने पलटवार किया है. झामुमो का कहना है कि शुक्रवार को जब रघवुर दास अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे को उसमें मौनहर्ट घोटाले और टॉफी घोटाले की जांच की भी मांग जरूर करें*