रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी) । स्थानीय किसान भवन में रबी महोत्सव – 2021 आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन अंचल अधिकारी रमण कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया । श्री कुमार ने बड़ी संख्या में मौजूद किसानों को संबोधित करते अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ हैं । देश के विकास में उनका योगदान 35 प्रतिशत है । इसलिए इनकी महत्ता को नकारा नहीं जा सकता । इस अवसर पर जलवायु के अनुकूल खेती विषय पर विचार-गोष्ठी आयोजित हुई । गोष्ठी में जिला कृषि विशेषज्ञ हेमचन्द्र ठाकुर तथा श्याम सुंदर महतो ने कहा कि सरकारी आयोजनों में अनुदान की जानकारी अधिक दी जाती है । किसानों को बढ़ती मजदूरी दर से हो रही परेशानी और उसके उपाय पर चर्चा नहीं की जाती है । उन्होंने कहा कि किसानों की नयी पीढ़ी खेती करने से कतरा रहे हैं । इसलिए बताये गये खेती के वैज्ञानिक तरीके काम नहीं कर रहे हैं । यह दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने पारंपरिक खेती को वैज्ञानिक तरीकों से करने पर बल दिया । अपनी आय में वृद्धि के लिए किसानों को मसालों और फलों की खेती के साथ-साथ मछली पालन करने की भी सलाह दी गयी । मत्स्य विशेषज्ञ विश्वजीत कुमार ने कम लागत और कम जगह में बायो फ्लॉक्स विधि से मछली पालन करके आमदनी लेने की जानकारी दी । उन्होंने इसके लिए सरकारी अनुदान की भी चर्चा की । कृषि वानिकी विभाग के राम एकबाल राम और विवेक कुमार ने महोगनी, शीशम और पॉपलर सहित अन्य लकड़ी देनेवाले पेड़ लगाने की सलाह दी । महोत्सव में सहायक तकनीकी पर्यवेक्षक वीर विक्रम सिंह, किसान सलाहकार राम सकल मुखिया और अन्य कृषि समन्वयकों ने हिस्सा लिया ।