राष्ट्रसंवाद संवाददाता उत्तम सिंह की रिपोर्ट
डंडारी,बेगूसराय : रविवार को संध्या 4:00 बजे डंडारी प्रखंड अंतर्गत तेतरी पंचायत के ठाकुरबाड़ी में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का बैठक हुआ ,
इस बैठक में तीन प्रस्ताव पास किया गया जिसमें पहला प्रस्ताव दुर्गा मंदिर के चारदीवारी में ग्रिल लगाने की विचार तय हुई ,प्रस्ताव संख्या दो दुर्गा पूजा में सजावट अच्छी रूप से हो तथा मुखिया जी के द्वारा दुर्गा मंदिर के आगे टाइल्स लगेगा प्रस्ताव संख्या तीन 2 दिन नाच एवं 1 दिन जागरण का कार्यक्रम होगा ।इस बैठक में शामिल सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष वासकी नाथ शर्मा , कोषाध्यक्ष राम शंकर सिंह ( अमीन )
(उप मुखिया ) मनोज झा , दुर्गा पूजा समिति लाइसेंस धारी , रोशन कुमार झा , मिथुन कुमार , देवेंद्र महतो, रामचंद्र सिंह, कन्हैया हजारी, रामजी साह, अमित कुमार , कैलाश यादव , एवम सैकड़ो की संख्या में पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे