उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का मासिक समीक्षात्मक बैठक हुआ आयोजित
सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें- उपायुक्त
जर्जर आंगनवाड़ी केंद्रों की अद्यतन सूची उपलब्ध कराएं – उपायुक्त
सर्वजन पेंशन योजना का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक के योग्य लाभुकों को मिले, इसे सुनिश्चित करें – उपायुक्त
कार्यालय में आने वाले लाभुकों/आम जनों के साथ अच्छे से सलूक करें, उन्हें सही जानकारी उपलब्ध कराएं – उपायुक्त
आज दिनांक 24.08.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समाज कल्याण विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पूरक पोषाहार योजना, पोषण ट्रैकर एप सहित क्रियान्वित कार्यों/योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने कहा कि जिले के सभी 1189 आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ हो, इस पर विशेष रूप से ध्यान रखें, इसमें किसी प्रकार की समस्या आने पर हमें अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण के द्वारा जितनी भी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, इसमें कोताही नहीं बरतें, शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं कार्य में शिथिलता बरतने एवं अपेक्षित प्रगति नहीं रहने के कारण नारायणपुर एवं नाला सीडीपीओ तथा महिला पर्यवेक्षिका को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। वहीं समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिले में जर्जर आंगनवाड़ी केंद्र की भवनों के निर्माण एवं मरम्मती योग्य भवनों के मरम्मत हेतु अद्यतन सूची देने का निर्देश दिया, ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।
इस दौरान उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया की इस चालू वित्तीय वर्ष के कुल लक्ष्य 214 के विरुद्ध 106 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं एवं अवशेष लक्ष्य 108 हैं। उपायुक्त ने उक्त अवशेष लक्ष्य को शत प्रतिशत योग्य लाभुकों के बीच ससमय देने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 18546 के विरुद्ध स्वीकृति हेतु कार्यालय में कुल 11628 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 9951 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं, उपायुक्त ने उक्त सभी आवेदन के भुगतान की जानकारी ली एवं शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा पोषण ट्रैकर एप के अनुसार पूरक पोषाहार प्राप्त करने वाले लाभुकों में गर्भवती महिला, धात्री महिला, विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों आदि की समीक्षा की गई, जिसमें कुल लक्ष्य 96637 के विरुद्ध 89588 प्रविष्टि की गई है, उपायुक्त ने शत प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
*सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनधारियों को समय पर पेंशन राशि का भुगतान करें*
उपायुक्त ने इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न पेंशन योजना की समीक्षा कर पेंशनधारियों को पेंशन राशि आदि के भुगतान की समीक्षा कर ससमय भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि माह जुलाई तक के पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया है।
उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना का वृहत रूप से प्रचार प्रसार करें एवं योजना के तहत योग्य लाभुकों को इससे जोड़ें एवं उन्हें लाभ दें। दिव्यांग लाभुकों को भी योजना से जोड़ें।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी करमाटांड सह सीडीपीओ श्री अफजर हसनैन, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित सह सीडीपीओ श्री श्रीमान मरांडी, महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित रहे।