प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने किया स्वागत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
महाप्रभु श्री जगन्नाथ की पावन धरा पर पधारने पर आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ओड़िशा राजभवन में स्वागत किया। इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान वह डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
ओड़िशा के इतिहास में पहली बार आयोजित हो रहे डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन से देश की सुरक्षा को नई दिशा मिलेगी।
राज्यपाल श्री रघुवर दास ने कहा कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी से कार्यक्रम की अपार सफलता की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री का यह दौरा ओड़िशा के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो।