डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आज का दिन आपके लिए हर प्रकार से सौभाग्य सूचक है आपका धन में वृद्धि होगी। आपकी आमदनी में वृद्धि होगी
२👏 वृष राशि–
आपके भाग्य उदय का दिन है आज सबको सम्मान कीजिए सबका सम्मान प्राप्त कीजिए। अपने व्यक्तित्व का और अपने प्रतिभा का अच्छा उपयोग कीजिए
३💐 मिथुन राशि —
आपके लिए पूरा 2024 विचित्र रहा और यह वर्ष भी आपके लिए आरंभ में एक दो महीने कुछ वैसा ही रहेगा। इसीलिए आप कोई भी भारी निर्णय लेते हैं तो सोच विचार कर लीजिए।
४👏 कर्क राशि —
आप अपने काम को कुछ भागों में बांटकर काम कीजिए। आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर है आप बाहर भी जा सकते हैं और अपने स्थान पर भी अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं
५ 💐सिंह राशि –
आपके काम में सफलता मिलेगी आप जो तैयारी कर रहे हैं उसमें भी सफलता मिलेगी और आपके व्यवसाय में सफलता मिलेगी आमदनी भी बढ़ेगी आपकी। अपने आप पर नियंत्रण रखिए
६ 👏कन्या राशि —
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए और अपने रोजगार पर पूरा ध्यान दीजिए। अपने पारिवारिक जीवन को मधुर बनाइए जितना हो सके दान पत्र प्रेम पढ़ाइए आपके व्यवसाय में कहीं कोई कमी नहीं होगी
७ 💐तुला राशि —
आपके कार्य क्षेत्र का प्रत्यक्ष रूप से विस्तार होगा आपकी आमदनी में प्रत्यक्ष रूप से वृद्धि होगी। आपके परिवार में और आपके रोजगार में जहां आप काम करते हैं वहां आज अच्छा ही देखने और सुनने को मिलेगा
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपने स्वास्थ्य पर और फिजूल खर्ची पर पूरा ध्यान रखिए आज आप अचानक अभाव में आ सकते हैं जबकि आमदनी में कोई कमी नहीं होगी।
९ 🌺धनु राशि —
आपकी राशिफल आर्थिक संपन्नता का संयोग है और आमदनी में भी वृद्धि का अवसर है इसलिए आज आप अपने बौद्धिक क्षमता का अच्छा उपयोग कीजिए।
१० 👏मकर राशि —
अपने स्वास्थ्य और अपने संपत्ति दोनों के क्षेत्र में आज आपके लिए बहुत सुंदर अवसर है वैसा भोजन नहीं कीजिएगा जो पाचन तंत्र को कमजोर कर दे।
११💐 कुम्भ राशि —
अपने काम पर पूरा ध्यान दीजिए अपने स्वभाव पर पूरा निरंजन कीजिए सफलता में अभाव नहीं होगा आमदनी में अभाव नहीं होगा
१२🚩मीन राशि —
आपके मान सम्मान में आपकी आर्थिक वृद्धि में आपकी आमदनी में कहीं कोई कमी नहीं होगी सब कुछ अच्छा देखने को मिलेगा
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503 आज आपका दिन मंगलमय हो