डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आज आपको नौकरी में और व्यवसाय में संपत्ति की वृद्धि में और भौतिक सुखों में हर दृष्टिकोण से लाभ होगा आपको अच्छी सफलताएं मिलेंगी। अपने और अपने मां के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान रखिएगा
२👏 वृष राशि- नई पूंजी निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच लीजिएगा जहां आप पार्टनरशिप कर रहे हैं उसे व्यक्ति के बारे में उसे व्यवसाय के बारे में जांच पड़ताल कर लीजिएगा ईश्वर की कृपा से आज आपका दिन भौतिक सुखों के दृष्टिकोण से अच्छा होगा
३💐 मिथुन राशि —
आपकी आमदनी में गुणात्मक वृद्धि होगी थोड़ा सा लचीला बोलिए जब जिस स्वभाव की आवश्यकता होती है जी व्यवहार की आवश्यकता होती है उसी के अनुसार अपने को बदलिएगा।
४👏 कर्क राशि —
पुरानी बातों को भूलकर दुगुने उत्साह से कम कीजिए आज आज आप उन सभी प्रयासों में सफल होने जा रहे हैं जहां सफलता के लिए आप तरस रहे थे। आपकी मनोकामना पूरी होगी आपकी अभिलाषा पूरी होगी।
५ 💐सिंह राशि –
आज अपने काम पर ध्यान दीजिए और वैसे लोगों से बिल्कुल दूरी बनाकर रखिए जिनका आश्रम अच्छा नहीं है और जिनका सोच आपके लिए कभी ठीक नहीं रहा। भारी से भारी समस्याओं का समाधान होगा
६ 👏कन्या राशि —
आपकी राशि पर आज शुभ ग्रह का प्रभाव है जिसके परिणाम से समस्या तो आएगी संकट भी आएंगे कुछ देर के लिए सब काम चौपट जैसा लगेगा आपका दिमाग नहीं काम करेगा किंतु सच्चा यह है कि यह सारी बातें भ्रम होंगी और आप अपने परिश्रम से अपनी चतुराई से अपने लगन से और मधुर व्यवहार से आज इन सारे समस्याओं पर विषम परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करेंगे
७ 💐तुला राशि —
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए अपने काम पर ध्यान दीजिए दूसरों के हस्तक्षेप को आज एक सीमा तक ही स्वीकार कीजिए। आप अहंकार नहीं कीजिए किंतु अपने आप पर विश्वास कीजिए
८ 🪷वृश्चिक राशि —
आप किसी भी परिस्थिति पर भारी पड़ेंगे आपका काम आपका व्यवहार सब कुछ आज अच्छा रहेगा इसलिए आज अपने हिसाब से कम कीजिए
९ 🌺धनु राशि —
आपके पुराने मित्र आपके पुराने परिचित आज आपको खुलकर साथ देंगे आपके भाग्य में आज सब कुछ अच्छा दिखाई दे रहा है
१० 👏मकर राशि —
अपने काम पर पूरा ध्यान दीजिए जब तक आप दूसरे से विवाद कीजिएगा बहस कीजिएगा उससे अच्छा होगा आज अपना काम देखिए। आपने आपके काम में अचानक वृद्धि होगी और आपकी आमदनी में भी वृद्धि होगी।
११💐 कुम्भ राशि —
अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संसार कीजिए अपने अंदर के करता को दूर कीजिए और मानसिक आलस्य को दूर कीजिए। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए माता और नसों से संबंधित समस्या है तो खान-पान पर पूरा कंट्रोल कीजिए।
१२🚩मीन राशि —
अपने स्वभाव में थोड़ा सा परिवर्तन लाइए अपने विचारों में नयापन लाई है अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार कीजिए।
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503