डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आज कुछ देर के लिए आपको कोई काम नहीं मिलेगा तो इसके बाद आपको समय ही नहीं मिलेगा इतने काम आ जाएंगे इसीलिए आज आप जो भी कम कीजिएगा शारीरिक और मानसिक फिटनेस का पूरा ध्यान रखिएगा।
२👏 वृष राशि–
क्रॉस बातचीत नहीं करेंगे तो आज आपको हर तरफ से सहयोग मिलेगा आपके ज्ञान आपके मधुर स्वभाव और आपके व्यवहार से लोग बहुत खुश होंगे आज यही कारण है कि आज आपका दिन अपने प्रतिभा से अपने पुरुषार्थ से और लोगों के सहयोग से बहुत अच्छा रहेगा। अपने दिन का आरंभ आज आध्यात्मिक दृष्टिकोण से कीजिए
३💐 मिथुन राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा अमावस्या खानपान अनावश्यक विभाग इन सारे बातों से तनाव होगा और तनाव से आपकी आमदनी घटेगा
४👏 कर्क राशि —
बड़े सौभाग्य से ऐसे दिन आते हैं जब हम प्रयास काम करते हैं सफलता अधिक मिलती है वही दिन आज कर्क राशि वालों के लिए है। इन सबके बावजूद धोखा देने वाले और स्वस्थ लोगों से खूब सावधानी रखना होगी अपने काम पर पूरा ध्यान दीजिए अपने शारीरिक स्वास्थ्य पूरा ध्यान दीजिए ।अपार सफलता का आनंद लीजिए।कोई काम छोटा नहीं होता है इस बात का ध्यान रखना होगा
५ 💐सिंह राशि -आपका दिन व्यावसायिक दृष्टिकोण से सफलता का दृष्टिकोण से आमदनी के दृष्टिकोण से बहुत सुंदर है बस इसे अपने पक्ष में करने की कल चाहिए आपको त्राटक कीजिए मेडिटेशन कीजिए क्रोध पर पूरा-पूरा नियंत्रण कीजिए।
६ 👏कन्या राशि —
मिला झूला दिन होगा आज आपका किंतु आप शांत रहेगा क्रोध में नहीं आएगी पुरानी बातों को लेकर झगड़ा नहीं कीजिएगा
७ 💐तुला राशि —
अपने दांपत्य जीवन को जितना हो सके मधुर बनाइए आज आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना होगा अंदर से खुश रहिए थोड़ा सा रोमांटिक मूड में रहिए
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपने परिवार में यदि आप मुखिया हैं अपने समाज में यदि आप महत्वपूर्ण पद पर हैं या कहीं भी आप दायित्वपूर्ण पद पर हैं तो आज आपके लिए सुनहरा अवसर है
९ 🌺धनु राशि —
आपके व्यवसाय में कहीं कोई कमी नहीं आपकी आमदनी में कहीं कोई कमी नहीं किंतु आप जानबूझकर गलत निर्णयवी लीजिएगा तो आपको भारी पड़ा जाए और हानि का सामना करना पड़ेगा।
१० 👏मकर राशि —
अपने घर में या घर से बाहर किसी से भी उलझन उचित नहीं अपने अंदर के अहंकार दूर कीजिए सहज स्वभाव से कम कीजिए आपको अपने घर से अपने मित्र वर्ग से चारों ओर से सहयोग मिलेगा और सफलता में पूरा आनंद आएगा।
११💐 कुम्भ राशि —
अपने आमदनी के अनुसार खर्च कीजिएगा अपने चाहने वालों से पूरा स्नेहा रखिए उनके साथ अच्छा व्यवहार कीजिए आपका दिन आपके लिए वरदान सिद्ध होगा आमदनी सम्मान स्वास्थ्य सब कुछ आजठीक है।
१२🚩मीन राशि —
आपकी आमदनी और आपके मान सम्मान में कहीं कोई कमी नहींहै। आज मीन राशि वालों पर माता महालक्ष्मी भगवान कुबेर के साक्षात कृपा है अपने बुद्ध और शक्ति का सदुपयोग कीजिए
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503