कोल्हान की सबसे बड़ी बजरंगबली की मूर्ति जमशेदपुर के जम्मू अखाड़ा में स्थापित है। उधर रामनवमी की तैयारी जम्मू अखाड़े ने शुरू कर दी है ।कोल्हान के सबसे भाव रामनवमी महोत्सव इसी अखाड़ा में मनाया जाता है ।उधर इस बार भव्य आतिशबाजी का नजारा जमशेदपुर की जनता देखेगी वही भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है ।
लगातार 4 दिनों तक चलने वाले आयोजन में एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे ।वही रामनवमी 1 दिन पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी और भव्य झांकी का भी आयोजन किया जाएगा ।वही समिति ने रामनवमी महोत्सव को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है
वही इस रामनवमी में नशा मुक्ति के लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए जाएगा की जो यूथ नासा की ओर जा रहे हैं उसे रोका जा सके।