शहर का सबसे पुराना बाला गणपति विलास द्वारा आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव की तैयारियां पूरी
जमशेदपुर के शहर का सबसे पुराना बाला गणपति विलास द्वारा आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी है.7 सितम्बर से 21 सितंबर तक लगातार इसका आयोजन चलेगा.
7 सितम्बर कों संध्या बेला मे पंडाल का उद्घाटन उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास के द्वारा किया जायेगा, समिति के द्वारा विगत 106 वर्षो से पूजा का आयोजन किया जा रहा है, वहीँ इस बार भी यहाँ सबसे पुराना भव्य मेले आयोजन किया जा रहा है।
इस मेले में राज्य के बाहर से भी दुकानदार यहां आते हैं और अपनी दुकान लगाते हैं साथी इस मेले में एक से बढ़कर एक झूला भी लोगों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध है, जिसका आनंद शहरवासी ले सकेंगे. वही श्री बाला गणपति विलास का विसर्जन 22 सितंबर को किया जाएगा।