जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के चुप्पी पर सवाल भाग 2
जमशेदपुर अक्षेस बना कमीशनखोरी का अड्डा लगे रोक अन्यथा होगा आंदोलन :अप्पू तिवारी
देवानंद सिंह
जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने पदभार का आदान-प्रदान जब किया था उसी समय कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों के बीच जो बातें कही थी वह बातें अब गुजरे जमाने की बात हो चली है साहब को आए महीनों बीत चले आंतरिक व्यवस्था में कितने बदलाव हुए हैं वह जमशेदपुर की जनता जान रही है अगर कहा जाए कि 100 दिनों में इन्होंने भाई कुछ भी नहीं चली तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिस के लिए बदलाव किया था वह कामयाब होता नहीं दिख रहा है भ्रष्टाचार से सख्ती से निपटने की प्रतिबद्धता के कारण ही संजय कुमार की पदस्थापना हुई थी और नोटिफिकेशन के दिन ही इन्होंने योगदान भी दिया था
जमशेदपुर अक्षेस बना कमीशनखोरी का अड्डा लगे रोक अन्यथा होगा आंदोलन :अप्पू तिवारी
आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जमशेदपुर अक्षेस पर कमीशनखोरी का अड्डा बताते हुए इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है अप्पू तिवारी ने कहा की इससे पूर्व भी पत्राचार के माध्यमसे अवगत कराया गया था की क्षेत्र में नक्शा विचलन कर कई भवनों का निर्माण हो रहा जिसे लिखित में चिन्हित कर सूचित किया गया था लेकिन इनके विशेस पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कामिशन लेकर कार्य में तेजी कर किसी तरह उसे पूर्ण कर दिया जाता है,साथ ही क्षेत्र की मूलभूत सुविधा से भी वंचित कर व्यवस्था के नाम पर लोगो को उजाड़ना अवैध वसूली दुकानदार भाईयो से के साथ साथ अवैध पार्किंग वसूली करने का कार्य धड़ल्ले से हो रहा है , सड़क दुर्घटना जिसमे मुख्ताः रोड स्ट्रीट नही है जगह जगह सड़क अर्ध रूप से तैयार है वैसी परिस्थिति में लोग जनप्रतिनिधि से भी गुहार लगाने में संकोच कर रहे है क्योंकि कमीशन दीजिए तो कार्य होंगे अन्यथा नहीं कई एसे बस्तियां है जहा रात्रि में स्ट्रीट लाइट नहीं लगा है लोग भयभीत और भयक्रांत माहौल में जीने को विवश है और अक्षेस पदाधिकारी कमीशन खोरी में लिप्त है अप्पू तिवारी ने कहा की क्या कारण है की अबतक मानगो बस स्टैंड की पार्किंग का टेंडर नही निकला ..?
इस तरह अपने जेब भरने के लिए अबतक कितने राजस्व का नुकसान हुआ है बताने की कृपा करे अक्षेस विशेस पदाधिकारी , पर्व त्यौहार के नाम पर लोगो का दोहन करने से बाज आए जमशेदपुर अक्षेस अन्यथा आजसू आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी ।
योगदान के बाद जिस तरह विशेष पदाधिकारी ने क्षेत्रों का भ्रमण किया उससे लग रहा था कि भ्रष्टाचार मुक्त जेएनएसी होगा परंतु कुछ ही दिनों बाद जिस तरह से नक्शा विचलन कर भवनों का निर्माण धड़ल्ले से होने लगा इस पर सवालिया निशान लगने लगे इस बिंदु पर हम बाद में आएंगे एक-एक पहलू से अपने पाठको को अवगत भी कराएंगे
सबसे पहले राष्ट्र संवाद जमशेदपुर में पार्किंग शुल्क पर ही सवाल खड़ा करता है शायद 3 करोड़ छप्पन लाख में पार्किंग का ठेका हुआ था साल खत्म होने के कगार पर है लगभग 2 महीने बचे हैं अब तक इस मद में जेएनएसी द्वारा सरकारी खजाने में कितने की रकम जमा की गई है ? मंदिरों पर रात को कार्रवाई करने वाले विशेष पदाधिकारी अवैध रूप से बन रहे भवनों पर चुप्पी साधे हैं इसके पीछे की वजह भी बताएंगे
पार्किंग शुल्क के नाम पर जो गोरखधंधा चल रहा है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है इस बीच जब आईटी का टीडीएस को लेकर सर्वे टीम कार्यालय पहुंची तो कर्मचारियों की हवाइयां उड़ने लगी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक लगभग डेढ़ करोड़ रुपया भी जमा नहीं हो पाया है पार्किंग टेंडर जिन सात ठेकेदारों को मिला था उन्होंने जेएनएसी को समय पर शुल्क जमा नहीं किया तो कागजी तौर पर उन्हें हटा दिया गया परंतु आज भी उनके आदमी ही पार्किंग शुल्क वसूली कर रहे हैं तो फिर अगर विभागीय वसूली हो रही है तो पैसे कहां हैं
सवाल उठते हैं कि ठेकेदार संवेदक संदीप पांडे बलराम मिश्रा श्याम सिंह चिंटू सिंह आशुतोष सिंह पर विशेष पदाधिकारी ने अब तक क्या कार्रवाई की है क्या विशेष पदाधिकारी ने विड के 2 नंबर संवेदक को इस कार्य के लिए बुलाया कई ऐसे मामले हैं जिस पर हम हर दिन अपने पाठकों को अवगत कराएंगे एक-एक करके क्योंकि साहब हरिश्चंद्र हैं सवाल पर चुप्पी है व्यस्तता काफी है
(नोट:-विशेष पदाधिकारी आप अपना वक्तव्य राष्ट्र संवाद कार्यालय को भेज सकते हैं आपकी बातों को भी हम हूबहू रखेंगे)
(तस्वीर एक है दर्जनों तस्वीर और है पास में)
क्रमश: