प्रवीण सेवा संस्थान के पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन,लोगों की उमड़ी भीड़
आदित्यपुर में प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा बनाया गया भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन बुधवार की शाम अतिथियों ने फीता काट कर किया. मौके पर बिहार की विधायक श्रेयशी सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इस बार यहां म्यांमार के बुद्ध गोल्डन टेंपल का स्वरुप बनाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मालुम हो कि यह पंडाल बुद्धिस्म यानी बौद्ध धर्म प्रचार -प्रसार की थीम पर आधारित है. इसमें भारतीय सभ्यता व संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी।
पंडाल में भगवान गौतम बुद्ध के जीवनी को प्रदर्शित किया गया है। यह पंडाल म्यांमार के बुद्ध गोल्डन टेंपल का स्वरूप है जिसे हुबहू तैयार किया गया है। पंडाल के चारों तरफ वॉल राइटिंग समेत पोस्टर में बुद्ध अमृतवाणी भी प्रचारित किया जा रहा है।
जो लोगों को आकर्षित करेगा। हरियाली को भी बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंडाल के चारों तरफ हरे-भरे पौधे दो महा पूर्व लगाए गए हैं। पंडाल निर्माण में सर्व धर्म समभाव के संदेश को बखूबी उतारा गया है.