पीपीपी पेश की मानवता की मिसाल
कौन कहता है कि पुलिस के अंदर मानवता नहीं कल की घटना ने यह साबित कर दिया है कि गोलमुरी पुलिस अपराध पर अंकुश पाने के साथ साथ पुलिस के प्रति बनी छवि में भी सुधार ला पाने में सफल साबित हो रही है
थाना प्रभारी अरविंद कुमार की टीम भावना से यह संभव हो पा रहा है
ज्ञात हो कि राष्ट्र संवाद की पत्रकार सुखबीर बब्बू द्वारा सूचना मिलते ही गोलमुरी पुलिस ने मानवता दिखाते हुए तत्काल एक इलाजरत मानसिक बीमार अबला को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गोलमुरी थाना अंतर्गत मधुसूदन फ्लैट के बाहर रात्रि करीब 11:30 बजे एक महिला बेहोशी की हालत में पड़ी थी.जिसे देखते ही वहाँ रहने वाली सुखवीर बब्बू ने गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार और पेट्रोलिंग करते कामु पासवान ने पहुंच कर उस महिला को व्यवस्था करके एमजीएम अस्पताल भेजा। मानगो के बीजेपी के सदस्यो को बब्बू द्वारा सूचना मिलते ही मेराज अहमद,मोहम्मद तहसीन,हाशमी,सुखाँब और फातिमा को भी एमजीएम आकर महिला की सुध ली और उसका इलाज करवाया साथ ही उसको दवाई और खाने की व्यवस्था करवाया।
गोलमुरी थाना के प्रभारी अरविंद कुमार तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद एवं फातिमा शाहीन सहयोग से विक्षिप्त अस्वस्थ महिला की जान बचाई जा सकी। महिला का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है ।
आज एक बार फिर से साबित हो गया की, 3पी के सहयोग से हर काम संभव हो सकता हैl जरूरत है आपसी में तालमेल बनाने की