मोतिहारी के जटबलिया गांव में बंद घर में जोरदार धमाका, जांच में जुटी पुलिस
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जिले के कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जटबलिया गांव में एक बंद और अधनिर्मित घर में हुए जोरदार धमाके से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धमाका इतना तीव्र था कि घर की ईंटें, दरवाजे और चौखट तक उखड़ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पूरे इलाके को घेरकर बंद घर को सील कर दिया गया है। साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम और डॉग स्क्वायड को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार, जिस घर में धमाका हुआ वह कपिल देव दुबे नामक व्यक्ति का है। वह पिछले कई दिनों से अपने घर में मौजूद नहीं थे और घर बंद पड़ा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, कपिल देव दुबे लंबे समय से इस घर में नहीं रह रहे थे, ऐसे में बंद घर में हुए इस धमाके ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। धमाके के कारणों की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है और पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।