स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर गरीब मजदूर का बिल हुआ माफ
समाजसेवी और इंटक नेत्री श्रीमती मीरा तिवारी
कांग्रेस नगर अध्यक्ष रानी कलुंडिया,नगर महासचिव बैजयंती,राम मड़ैया वार्ड नंबर 18 निवासी राजू लोहार और परिवार के लोग रात में 11 बजे मंत्री जी से मुलाकात करके घटना की जानकारी दिए उन्होंने मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर सुबह में ही TMH का 1लाख 48 हजार का बिल माफ करवाया और परिजनों को बच्चे की डेथ बॉडी दिलवाई।सभी ने मंत्री जी के कार्यों को दिल से सराहा और धन्यवाद दिया।ज्ञात हो कि आदित्यपुर के राम मड़ैया निवासी अरुण मंडल माता बुनी मंडल का पुत्र पिछले दिनों अचानक तबियत खराब होने पर एमजीएम अस्पताल और बाद में टीएमएच में एडमिट किया गया था।और कल सुबह उसकी मृत्यु हो गई जिसमे हॉस्पिटल का बिल 1 लाख 48 हजार का बिल बना था जिसको दैनिक मजदूरी करने वाले परिवार पेमेंट करने में असमर्थ थे तब स्वास्थ्य मंत्री जी को खबर करने पर उन्होंने बहुत ही जल्दबाजी में बात करके बिल माफ करवा कर परिजनों को बच्चे का शव दिलवाया।सभी ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।