स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज कैबिनेट की बैठक में राज्य के पुलिसकर्मियों के क्षतिपूर्ति अवकाश (CPL )और 36 इंस्पेक्टर को डीएसपी में प्रमोशन दिलाने के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया।
बैठक में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पुलिस वालों की वजह से ही मैं नेता, विधायक और मंत्री बना हूँ इसलिए मेरा कर्तव्य है कि उनका कर्ज उतारू।
मंत्री बन्ना गुप्ता के मांग पर और मंत्रियों ने भी सहमति जताई, इस पर प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके इस मांग को अगले कैबिनेट के बैठक में लाया जायेगा।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय से मुलाक़ात कर राज्य में संगठन की स्थिति, वर्तमान राजनीतिक हालात के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना सम्बंधित उठाये गए कदमों और टीकाकरण अभियान के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा की।
गौरतलब है कि इस मांग को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाक़ात कर चुके है।
मुख्यमंत्री गंभीर उपचार योजना के तहत 5 लाख से ऊपर के राशि देने कि प्रक्रिया को भी सरल करने का मामला उन्होंने उठाया।