राष्ट्र संवाद संवाददाता
चाईबासा : नक्सली संगठन के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जराईकेला थाना क्षेत्र के पुलापाबुरू गांव के पास लगाए गए 3 किलो का एक आईईडी बम पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने बरामद किया है। बरामद बम को बम निरोधक दस्ता ने नष्ट कर दिया। नक्सली संगठन के विरुद्ध पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस, झारखंड जगुवार, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ बटालियन के द्वारा 4 मार्च से छोटानागरा और जराइकेला थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान 10 मार्च को दिन के पौने दो बजे सुरक्षा बलों ने जराइकेला थाना क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए 3 किलो का एक आईईडी बम बरामद किया है।