चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय) : गुरुवार की संध्या में थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 133.38 लीटर विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी तथा दूसरे जगह कांड के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त बाबत थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में बढ़कुढ़वा गांव से मैक्डूवेल नंबर वन 750 एम एल की 76 बोतल, 350 एम एल की 122 बोतल एवं 180 एम एल की 191 बोतल बरामद की गई है। साथ में कारोबारी स्व नन्दू महतो के पुत्र धर्मेन्द्र महतो व संतोष महतो की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा करोड़ गांव में छापेमारी कर थाना में अंकित कांड के वांछित आरोपी रामाकांत पासवान के पुत्र अमरजीत पासवान की भी गिरफ्तारी हुई है। तीनों आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में सुपूर्द कर दिया गया है।