
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय : भगवानपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी हरिनंदन राय के पुत्र चंद्रवली राय एवं चक्का निसासी नारायण राय के पुत्र गोबिंद राय के घर एस आई विनीत झा पुलिस बल के साथ पहूंच कर इस्तिहार चिपकाया। विनीत झा ने बताया कि दोनों आरोपी के ऊपर एस सी एसटी एक्ट एवं मारपीट सहित अन्य मामले दर्ज हैं।इस इस्तिहार के वावजूद अगर आरोपी हाजिर नही होगा तो न्यालय द्वारा जारी आदेश के बाद कुर्की जप्ती की करवाई की जाएगी।