चेंगाडंगा गांव से पुलिस ने 80 हजार पीस एटीएम लॉटरी के साथ एक को लिया हिरासत में ।
पाकुड़ मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के चेंगाडंगा गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिठू शेख के घर पर छापेमारी करते हुए घर से 80 हजार पीस एटीएम लॉटरी के साथ मिठु शेख को हिरासत में लिया है
वही इस बाबत शनिवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता करते हुए सर्किल के इस्पेक्टर मनोज कुमार और मालपहाड़ी थाना के प्रभारी आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी और इसी के आधार पर चेंगाडंगा गांव में छापेमारी किया गया और छापेमारी के दौरान मिठू शेख के घर से 80 हजार पीस एटीएम लॉटरी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख होगी जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए मिट्ठू शेख से पूछताछ किया गया है कुछ और लोगों का भी नाम इसमें आया है
और इसको लेकर छानबीन किया जा रहा है और जल्द ही कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि मुख्यतः पश्चिम बंगाल से एटीएम लॉटरी लाकर इसकी सप्लाई ग्रामीण और नगर क्षेत्र में किया जाता है।