एक और युवक को खोजने में जुटी पुलिस
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय हथियार के साथ वायरल फोटो पर भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार के निर्देश पर मानोपुर निवासी ओमप्रकाश मालाकार के पुत्र पुष्प राज उर्फ छोटू को थाना के एएस आई अमित कुमार गिरफ्तार कर लिया ।इधर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने पुष्पराज से पूछताछ की तो पुष्प राज ने बताया कि यह पिस्टल मेरे दोस्त मानोपुर निवासी दसरथ पंडित के पुत्र सच्चिदानंद पंडित का है। जिसे लेकर फोटो खिंचवाया पुष्पराज द्वारा एक फोटो उपलब्ध कराया गया जिसमें सच्चिदानंद पंडित अपने हाथ में
पिस्टल रखे हुए हैं। पुलिस पुष्पराज को गिरफ्तार करने के बाद सच्चिदानंद पंडित को खोजने में लग गई है।और आगे की करवाई में जुट गई है।