जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 606वां नेत्र शिविर स्व. मदनलाल जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में श्रीमती गायत्री देवी के द्वारा आयोजित किया जायेगा। 27 मार्च को नेत्र रोगियो के आंखों की जांच की जायेगी तथा ऑपरेशन के लिए चुने गये मरीजों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण 28 मार्च को किया जायेगा। शिविर में रेड क्रॉस के पेट्रन श्री महेश अग्रवाल संयोजक की भूमिका में रहेंगे। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा मानदंडों का पालन कर नेत्र शिविर में नेत्र रोगियों को रखा जायेगा, उन्होने जांच के दिन सभी मरीजों से सफाई के साथ एवं साफ मास्क पहनकर नेत्र शिविर में आने का अनुरोध किया।
जमशेदपुर। रेड क्रॉस सदस्य एवं नियमित रक्तदाता रविभूषण शर्मा ने आज एक जरूरतमंद के लिए पांचवी बार अपना एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट) डोनेशन किया। जमशेदपुर ब्लड बैंक में श्री शर्मा के एसडीपी डोनेशन के समय ब्लड बैंक के टेक्निशियन श्री अनुप एवं रेड क्रॉस के प्लाज्मा एवं एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह उपस्थित थें।
जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा चलाये जा रहे रक्त जागरुकता कार्यक्रम के तहत आज सिंगल डोनर प्लेटलेट में पांचवी बार रेड क्रॉस के सदस्य रवि भूषण शर्मा ने किया। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के एसडीपी एवं प्लाज्मा डोनेशन इंचार्ज एवं प्रभुनाथ सिंह की प्रेरणा से रविभूषण शर्मा 18 बार रक्तदान कर भी कर चुके हैं, 5 बार एसडीपी डोनेशन के साथ कुल 23 बार इनका रक्तदान हो चुका है। आज एसडीपी डोनेशन के समय श्री प्रभुनाथ सिंह एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के श्री अनूप ने रविभूषण शर्मा का उत्साह बढाया। ज्ञातब्य हो कि एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट) के माध्यम से प्लेटलेट की कमी से जूझ रहे मरीजों को नया जीवन मिलता है।