जमशेदपुर की सभा में प्रधानमंत्री मोदी के निशाने पर रहे कांग्रेस झामुमो कहा आपका वोट सीधे मोदी को जाएगा
भ्रष्टाचार पर प्रहार :नोटों के पहाड़ खड़ा करने वाले को एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए:प्रधानमंत्री मोदी
कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है: पीएम
शहजादे की विचारधारा से उद्योग जगत नाराज:पीएम मोदी
धालभूमगढ़ एयरपोर्ट को झारखंड सरकार बनने नहीं दे रही है:प्रधानमंत्री मोदी
पहले रांची से जमशेदपुर आने में 6 घंटे लगते थे अब दो घंटे में आते हैं जमशेदपुर:पीएम मोदी
कांग्रेस की भाषा नक्सली है मोदी ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है: प्रधानमंत्री मोदी
राष्ट्र संवाद टीम /अरुण कुमार सिंह/सजीव दत्ता
प्रधानमंत्री मोदी ने जमशेदपुर के घाटशिला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और झामुमो पर जमकर साधन निशाना पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि जमशेदपुर मिनी भारत है और यह औद्योगिक नगरी भी है एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में चुनावी सभा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे के कारण औद्योगिक घराने नाराज हैं झारखंड का नाम लेते ही नोटों का पहाड़ दिखता है सभी भ्रष्टाचारियों और मुख्यमंत्री मंत्री अपने कारनामे के कारण जेल में सड़ रहे हैं हैं
घाटशिला की सभा में उमड़ी जन सैलाब को देखकर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सुबह-सुबह इतनी भी जन जागृति के पर्व का एहसास कराता है लोकसभा चुनाव देश के वर्तमान और आने वाले पीढ़ी के उज्जवल भविष्य को दिशा और दशा देगा
घाटशिला स्थित ताम्र मैदान में विद्युत वरण महतो के पक्ष में सभा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को विकास से कोई लेना देना नहीं है एड गठबंधन को सारा देश जान चुका है कांग्रेस ने 2G घोटाला और कोयला घोटाला के माध्यम से देश को लूटने का काम किया तो झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गरीबों और सेनाओं का जमीन हड़पने का काम किया है यह दोनों पार्टियों सिर्फ अपनी तिजोरी भर रही है
सभा में उमड़ी जन सैलाब को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झारखंड का नाम आते ही नोटों के पहाड़ का दृश्य सामने आ रहा है पूरी दुनिया जानती है कि देश की प्रगति के लिए उद्योग जरूरी है लेकिन कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को इससे कोई मतलब नहीं है कांग्रेस जोर से नाच कर गरीबों की संपत्ति को छिनने की योजना बना रही है
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग की बात होनी चाहिए या नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा की बात होनी चाहिए या नहीं विकास की बात होनी चाहिए या नहीं कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को इसका के ख ग भी मालूम नहीं है यह पार्टी सिर्फ गरीबों का पैसा लूट कर अपना तिजोरी भड़ती है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कांग्रेस और गठबंधन की जहां-जहां सरकारें हैं सभी मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं शहजादे उद्योगों और उद्योगपतियों का विरोध करते हैं कौन उद्योगपति उनके राज्य में उद्योग लगाकर निवेश करेंगे निवेश विरोधी विचारधारा से नाराज है कारपोरेट जगत मुख्यमंत्री को इसे समझना होगा शहजादे के शब्द बन के कारण कोई भी उनके राज्य में निवेश करना नहीं चाहता है कांग्रेस की भाषा ही नक्सली है मोदी सरकार ने तो नक्सलियों की कमर तोड़ दी है
नोटों के पहाड़ खड़ा करने वाले को एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए:प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड जैसे अमीर राज्य की जैसे ही बात होती है वैसे ही नोटों के पहाड़ का दृश्य सामने आता है यह पैसा आपका है मैं पता करवा रहा हूं की किन परिस्थितियों में यह पैसे गरीबों द्वारा दी गई है और आपका पैसा आपको मिलेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में आज राजद झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस तीनों को निशाने पर लिया राजद ने नौकरी के बदले जमीन लेने का काम किया तो झारखंड मुक्ति मोर्चा ने देश की सुरक्षा में लगे जवानों की जमीन ही है हड़प ली कांग्रेस के पास तो नोटों का पहाड़ ही मिल रहा है आप सोच सकते हैं कि इनकी कमाई कितनी है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपका उत्साह बता रहा है कि 4 जून को क्या परिणाम आने वाला है जमशेदपुर का आशीर्वाद मिला मतलब पूरे देश का आशीर्वाद मिल गया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शहजादे सीट छोड़कर भाग रहे हैं बोलते हैं मम्मी की सीट है रायबरेली की जनता भी सबक सिखाएगी इस बार कोविद के समय में शहजादे को रायबरेली याद नहीं था आज रायबरेली उन्हें याद आ रहा है
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में खरसावां व गुआ गोली कांड का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इतने बड़े नरसंहार को अंजाम दिया है हमारी सरकार ने बिरसा मुंडा जयंती को राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का काम किया है द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनकर आदिवासियों का सम्मान बढ़ाने का काम भी भाजपा ने किया है मोदी ने कड़े लहजे में कहा कि मैं कांग्रेस से आज 25 दिनों से पूछ रहा हूं कि आप लिख कर दें दलित पिछड़ों के आरक्षण को छीन कर मुसलमान को नहीं देंगे लेकिन अब तक शहजादे का कोई जवाब नहीं आया है
कार्यक्रम के अंत में मोदी ने भावनात्मक रूप से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग मेरा एक काम करें सभा स्थल से जाकर सभी अगल-बगल के घरों में जाएं और उन्हें जाकर कहें कि मोदी ने उन्हें प्रणाम किया है तथा 25 तारीख को पहले मतदान फिर जलपान करें आप आप कमल निशान पर वोट देखकर विद्युत वरण महतो को जीतने का काम करें आपका सीधा वोट मोदी को जाएगा
प्रधानमंत्री मोदी ने जन सैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 52 करोड़ गरीबों को लाभार्थी बनाया है वहीं 4 करोड़ पक्का घर बनाकर गरीबों को दिया जो अपने आप में एक क्रांति है नल जल योजना के तहत हर घर में स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी हमारी सरकार ने की है कांग्रेस ने तो पानी से भी गरीबों को वंचित रखा था
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जमशेदपुर के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के साथ अन्य लोग उपस्थित थे