अंततः जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य हुआ शुरू
जमशेदपुरःप्रधानमंत्री आवास योजना शुरू करने में हुई देरी,अंततः अब 9592 परिवारों का होगा अपना घर. बिरसानगर आशा सिटी के समीप पूर्व में हुई चिन्हित जमीन पर आज मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार्य प्रारंभ हो चुका है।इस योजना के तहत 55 एकड़ क्षेत्रफल में आवास का निर्माण कराया जाएगा.आवासीय कॉलोनी में बच्चों के लिए पार्क, वाहनों के लिए पार्किंग एवं समारोह करने के लिए सामूहिक भवन एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।ज्ञात हो कि पूर्व में इस योजना पर कार्य करने गए संवेद को का स्थानीय लोगों ने विरोध कर कार्य को रुकवा दिया था। जिसके बाद जुढको के पदाधिकारी संतोष कुमार चौबे ने जिला प्रशासन से इसमें सहयोग करने की अपील की गई थी.जिसके बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आज कार्य शुरू हुआ.पहले खाली पड़े जमीनों पर चारदीवारी का कार्य होगा हालांकि क्षेत्र में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है।इसके साथ साथ छूटवहिये नेताओं के द्वारा कार्य को बाधित करने के लिए कुछ जगहों पर दोपहर के समय बैठक भी की गई है।उनकी मंशा सिर्फ मुद्रा दोहन का है जिला प्रशासन भी इस पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है। सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि कुछ लोग काम को बाधित करने का प्रयास कर रहे थे उन्हें असलियत बता दी गई है फिर भी अगर कार्य में बाधा पहुंचाते हैं तो सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया जाएगा।