जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप प्रशासक पियूष सिन्हा बस्तियों में साफ़ सफ़ाई का लिया जायज़ा वही श्याम किशोर कुमार अपनी समस्या को लेकर दर-दर भटक रहे हैं
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप प्रशासक पियूष सिन्हा अपने दल बल के साथ बस्तियों में साफ़ सफ़ाई का जायज़ा लेने पहुँचे। वे विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं अरविंद तिर्की के साथ बागुन नगर एवं जेम्को चौक जाकर साफ़ सफ़ाई एवं पेयजल की सुविधा की जानकारी ली । इस दौरान वे बस्ती वासियों से मुख़ातिब हुए एवं साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दिशानिर्देश दिए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान एसडब्लूएम एक्सपर्ट सौरभ कुमार, टैक्स कलेक्टर, सुरक्षा जवान एवं स्वच्छता पर्वेक्षक मौजूद थे
दूसरी तरफ श्याम किशोर कुमार गढ़ाबसा बागबेड़ा निवासी अपनी समस्या को लेकर दर-दर भटक रहे हैं उन्होंने राष्ट्र संवाद को बताया कि हमारे घर का एवं तीन और घरों का नल का पानी का बहाव जहां से होता था आज उस नाले को हमारे पड़ोसी राजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के द्वारा जाम कर दिया गया है जिस कारण नल का रुक गया है एवं नाली का पानी रुकने से कई तरह के कीड़े पनप रहे हैं एवं डेंगू का लारवा का डर बना हुआ है हमारे नाले को मुन्ना सिंह के द्वारा पहले भी कई बार रोकने का प्रयास किया गया
फिर हम लोग उन पर नाली जाम करने को लेकर थाना में शिकायत भी दर्ज काराये उसके बाद केस कोर्ट में गया जहां माननीय पटना उच्च न्यायालय के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि यह पानी इधर से ही जाएगा एवं आपके नाली के लिए दो फीट का नल का रास्ता देना है लेकिन आज की तारीख में मुन्ना सिंह के द्वारा हमारे नाली पर घर बना लिया गया है हमारे नाली के पानी को जाम कर दिया गया है जो पिछले 50 सालों से बहता था