संत जोसफ स्कूल गोलमुरी के 1994 बैच के स्कूल साथियों द्वारा वनभोज का कार्यक्रम आयोजित
नये वर्ष के प्रवेश का झलक आरम्भ इसी सिलसिले में जमशेदपुर संत जोसफ स्कूल गोलमुरी के 1994 बैच के स्कूल साथियों द्वारा जाने वाले वर्ष 2024 क़ो विदाई देने और नव वर्ष 2025 का स्वागत करने हेतु अलग अलग राज्यों में बसे सभी 94 बैच के साथियों द्वारा मिल कर
घाटशिला स्थित स्वर्ण विला रिसोर्ट में वनभोज का कार्यक्रम रखा गया जहाँ सभी महिला एवं पुरुष साथियों ने मिलकर अपने स्कूल के पुराने यादों क़ो ताज़ा करते हुए नाच गाना खेल और भोजन का लुफ्त उठाया और अंत में पुनः सभी जमशेदपुर लौटने के बाद अपने अपने गणतंव्य की ओर प्रस्थान कर गये ये वनभोज का कार्यक्रम पिछले 16 वर्षो से 94 बैच के द्वारा आयोजित किया जा रहा है
जो आगे भी निरंतर चलता रहेगा ऐसा 94 बैच के सभी दोस्तों ने बताया इस वनभोज क़ो सफल बनाने में विशेष रूप से आसनसोल से शरबजीत कौर, जमशेदपुर से मनोज प्रसाद ( बाबा ) एवं दिल्ली के राकेश झा का विशेष योगदान रहा