- आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन में लगाई आग, सड़क जाम
राष्ट्र संवाद संवाददाता
हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब तेज रफ्तार की पिकअप वैन ने 05 लोगों को कुचल दिया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 04 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही घटना से आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन में आग लगा दिया जिससे पिकअप वैन धू धू कर जल गया। घटना की जानकारी मिलते ही। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद किया । घटना को लेकर जाम के कारण हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग के हथसारगंज में वाहनों की लंबी कतारें लग गई आवागमन ठप हो गया। बताया जाता है कि पिकअप वैन ने कई लोगों को कुचलते हुए फरार हो रहा था कि लोगों ने खदेड़ कर पिकअप वैन को।पकड़ लिया और पिकअप वैन में आग लगा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।