ब्यूरो प्रिंस कुमार मिठू की रिपोर्ट
मधेपुर ( बिहार (बिहारीगंज प्रखण्ड के राजगंज पंचायत से फुलकुमारी देवी ने ग्राम कचरही सरपंच पद से नामांकन दर्ज किया इस मौके पर फुलकुमारी देवी ने कहा कि अगर राजगंज पंचायत की जनता हमें मौका दिया तो राजगंज पंचायत को एक नया पंचायत बनायेंगे, सबको मान-सम्मान, शिक्षा व्यवस्था और रोजगार प्रेरक पंचायत बनाए गें साथ ही सम्मान के साथ न्याय देगें जनता की सेवा हम सेवक बन कर करे गें । पंचायती राज के कानून को धरातल पर उतरना जनता को उचित न्याय दिलान हमारी प्राथमिकता है ।