परसुडीह बाजार समिति में लॉक डाउन का उल्लंघन कर हुई नई कमेटी का हुआ गठन एस डी ओ को नही दिया गया जानकारी व्यपारियो के लापरवाही पड़ सकती भारी
,शनिवार को शिव राधाकृष्ण हनुमान मंदिर बाजार समिति प्रांगण में व्यापार मंडल के द्वारा एक बैठक रखी गई थी। जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटीया की अध्यक्षता मैं जिसमें समिति की समस्या से संबंधित विचार विमर्श! एवं व्यापार मंडल कृषि उत्पादन बाजार समिति को मजबूत करने के लिए कमेटी का विस्तार किया गया! सभी समस्या का मुकाबला सब मिलकर करने पर विचार किया गया एव नई समिति का गठन किया गया।!जिसमें (अध्यक्ष) दीपक भालोटीया, (उपाध्यक्ष )राजकुमार सिंह, भीमसेन शर्मा, पवन नरेड़ी महासचिव दिलीप अग्रवाल उर्फ पप्पू एवं करण ओझा (सह सचिव )! मनोज आगिवाल ,मनोज बागड़ी ,मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, कार्यसमिति सदस्य, मनीष अग्रवाल उर्फ छोटू, राजकुमार बागड़ी, अरविंद गुप्ता, चंदन अग्रवाल; विजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (सलोनी) राजेश अग्रवाल, शंकरअग्रवाल (गुप्ता ट्रेडर्स) शिव भाऊका (संरक्षक,) फूलचंद शर्मा, महावीर जी गोयल , सांवरमल अग्रवाल ,प्रभु दयाल अग्रवाल , बालमुकुंद गोयल मालीराम नरेड़ी, सुरेश अग्रवाल को लेकर कमेटी का विस्तार किया गया ! इस बैठक में लगभग 40 व्यपारी शामिल थे।
वही इस बैठक के लिए एस डी ओ से कोई अनुमति नहीं लिया गया जबकि इस लॉक डाउन काल मे मंदिर प्रांगण में भीड़ करना सख्ती से मना है।
यह पूरी तरह से लॉक डाउन का उल्लंघन का मामला है।
जबकि प्रसाशन द्वारा कोरोना से रोक थाम के लिए काफी कड़ाई किया गया है बिना ई पास के घर से निकलने पर पावंदी भी लगा रखी है वही दूसरी तरफ बाजार समिति में बैठक कर पूरी तरफ से सरकार को चुनोती देते हुए बैठक किया गया और लॉक डाउन का धज्जी उड़ाया गया।
वही इस मानले में एस डी ओ ने किसी भी तरह की जानकारी नही दिए जाने की बात कही गयी।
वही मंडी के कुछ व्यपारियो ने इसकी शिकायत जिला के उपायुक्त एव एस डी ओ को भी किया गया है।