नारायणपुर(जामताड़ा)/संवाददाता : गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क मार्ग पर पड़ने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाडी गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक अधेड व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये।घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है।जब नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाडी गांव वासी गोपीधन हेम्ब्रम गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क मार्ग को बांसपहाडी गांव के समीप सड़क पर कर रहे थे कि तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार कर फरार हो गये।घटना के बाद वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने घायल अधेड व्यक्ति को घटनास्थल से उठाकर 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेज दिये।जहां चिकित्सकों के द्वारा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज कराने के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिये।
फोटो :- घायल गोपीधन हेम्ब्रम