दिल्ली विधान सभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया: राजेश शुक्ल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के वरीय अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत पर खुशी जाहिर किया है और कहा है कि दिल्ली की जनता ने दिल्ली विधान सभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में विश्वास किया है और उनकी नीतियों और योजनाओं के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए उनकी गारंटी पर मुहर लगाई है l
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रह चुके है और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य है ने कहा है कि मजबूत इच्छा शक्ति के साथ लोंगो को एक निश्चित दिशा देने वाली सरकार देने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 11बर्षों मे किया l श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सर्व स्पर्शी विकास और सर्व समावेशी विकास का काम किया जिससे दिल्ली की जनता ने भी सुशासन और विकास के लिए भाजपा को सत्ता सौपा है l
श्री शुक्ल ने इसके लिए दिल्ली की जनता, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह, और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा को बधाई दिया है l