जमशेदपुर मे सोमवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुँच गया है, जिस कारण जिला प्रसाशन के आदेश के तहत खरकई बांध का एक गेट खोला गया है,
शहर के तटिय इलाकों मे बसे लोगों को बाढ़ से बचाने हेतु सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.
जिले की उपायुक्त विजया जादाव के निर्देश के तहत तीनो निकायों के पदाधिकारी स्थानांतरण के कार्य मे जुटे दिखे, मानगो नदी के तट पर रह रहे लोगों को स्थानंतरित करने हेतु
जमशेदपुर अक्षेस तथा मानगो नगरपालिका के पदाधिकारी नदी तट पर पहुंचे, जहाँ सभी को लाउडस्पीकर के माध्यम से बढ़ते जलस्तर के विषय मे सचेत किया,
वहीँ सभी को शेल्टर होम मे भेजा जा रहा है जहाँ जरुरत के तमाम सामानो के साथ भोजन की वयवस्था भी जिला प्रसाशन द्वारा की गई है.
[su_youtube url=”https://youtu.be/Fwhb4OZ0XFg”]