चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय: प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड कलोनी मिडिल स्कूल भगवानपुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । प्रथम वर्ग से अष्टम वर्ग के वार्षिक परीक्षा में प्रथम तीन स्थान पाने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया।बच्चो को मेडल, प्रशस्तिपत्र, प्रगति पत्रक का वितरण किया गया।भगवानपुर में आयोजित समारोह में बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेहतर ढंग से पढ़ाई करने की सलाह दी।मौके पर बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।मौके पर बीईओ सुनील कुमार राय, एम एम रहमानी बीएड कॉलेज के प्राचार्य सत्यनारायण शर्मा,पूर्व रामशंकर सिंह,पूर्व प्रधानाध्यपक सिकंदर चौधरी,राम बहादुर यादव, राजा कुमार ,मनीष कुमार,सुरज कुमार, नीरज कुमार, अजीत कुमार, अनिता राय , डा.आनंद कुमार ,मंच संचालन लक्ष्मी कुमारी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य मो. रईस ने किया ।