पठानकोट. पठानकोट काे हिमाचल प्रदेश से जोड़ने वाले चक्की पुल को पानी के बहाव से नुकसान पहुंचा है इस कारण इसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर बसा गांव भूंदड़ भी बाढ़ के हालातों से उभर नहीं पा रहा है।
वहीं, करतारपुर साहिब कॉरिडोर के आस-पास जलस्तर कम होना शुरू हो गया है। पिछले एक घंटे में जल प्रवाह दस हजार क्यूसेक कम हुआ है। पंजाब में पिछले साल के मुकाबले इस साल सबसे अधिक बारिश हुई। वहीं, कुछ जिलों में नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आ गई थी। जिसके वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था।
डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जलस्तर पूरी तरह के कम होते ही सड़क मार्ग को फिर से बहाल कर दिया जाएगा और श्री करतारपुर साहिब की यात्रा फिर से शुरू हो जाएगी।