जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह आलू गोदाम के पास झाड़ियों में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव पाया गया. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. शव को एक कंबल में लपेटकर फेंका गया था.
वहीं मृतक ने पैर में सिर्फ मोजा पहना हुआ है. पुलिस इसे हत्या मान रही है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले को लेकर परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि स्थानीय लोगों ने फोन पर पुलिस को सूचना दी थी. शव को देखकर लगता है कि उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से सड़क किनारे फेंक दिया गया है
उन्होंने कहा कि सड़क पर मरम्मती का कार्य चल रहा है जिस कारण सड़क पर आवागमन को बंद किया गया है. शव तीन-चार दिन पुराना है जिस कारण उसकी पहचान कर पाना मुश्किल है. फिलहाल पुलिस आस-पास के क्षेत्रों से गुमशुदा लोगों की जानकारी हासिल कर मृतक की पहचान करने में जुट गई है.