23 सितम्बर को चित्रेश्वर धाम से निकलेगा ‘ परिवर्तन यात्रा ‘ बहरागोड़ा में होगी विशाल जनसभा
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे मुख्य अतिथि
हेमन्त सरकार के भ्रष्ट एवं जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगा परिवर्तन यात्रा : डॉ दिनेशानंद गोस्वामी
आज भाजपा बहरागोड़ा मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय में सम्पन्न हुआ। बैठक में 23 सितम्बर को प्रारंभ होने वाले परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने की कार्ययोजना बनाई गई। 23 सितम्बर को चित्रेश्वर धाम में भगवान बाबा चित्रेश्वर का आशीर्वाद लेकर परिवर्तन यात्रा प्रारंभ होगा। 23 सितम्बर को बहरागोड़ा में विशाल परिवर्तन जन सभा का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा परिवर्तन यात्रा के प्रभारी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि हेमन्त सरकार के भ्रष्ट एवं जनविरोधी नीतिओं से लोग परेशान हैं। राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है । डॉ गोस्वामी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा राज्य में झामुमो सरकार के बदलाव के लिए जनता को गोलबंद करेगी। बैठक को जिला अध्यक्ष चंडीचरण साव, बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव प्रभारी विनोद सिंह, सुमन कल्याण मंडल, रंजीत बाला, श्रीबत्स घोष,ज्योत्सनामयी बेरा, भक्तिश्री पंडा , उत्पल पैड़ा काजल महाकुड़ तथा कृष्ण पाल ने भी संबोधित किया।
बैठक में भक्तिश्री पांडा,उत्पल पैरा, रतन दास, अर्चना दास, समीर सेनापति, पार्थो सारथी बेरा,अजय साव, प्रबोध साव, चंद्रशेखर बेरा, आनंद साव,ओमप्रकाश पलाई, गिरिधारी कुंडू, गौरहरी बेरा, कबिन्द्रनाथ कुंडू, दीपांकर साव, अपूर्व सुंदर दास, कमलेश साव,प्रहल्लाद घोष,हेमकांत भुइयां,दिबाकर शर्मा,मनोज पाल,सुभाष पात्र, ननिगोपाल साव,खोकन पाल,गोपाल साव,स्वरूप पानीग्राही,निर्मल जाना,मलय मैती,सुखेंदु पात्र,गौतम घोष,आकुल बैठा आदि उपस्थित थे।