जमशेदपुर के केरला समाजम मॉडल स्कूल मे कक्षा 9 विं तथा 11 विं के 50 प्रतिशत छात्रों कों फेल किये जाने के मामले कों लेकर तमाम अभिभावकों ने धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाक़ात कि साथ ही सभी छात्रों कों प्रोमोट करने कि मांग कि.
बता दें इसको लेकर विगत दिन तमाम अभिभावकों ने स्कूल परिसर मे धरना भी दिया था जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तमाम अभिभावकों से जिले के आला अधिकारीयों के द्वारा छात्रों कों प्रोमोट करने कि सहमति कि मांग कि थी,
अभिभावकों के अनुसार दूसरे स्कूलों मे भी छात्रों कों फेल किया गया था जिसे बाद मे प्रोमोट किया गया था, उसी के मद्देनज़र केरला समाजम स्कूल मे भी छात्रों कों प्रोमोट करना चाहिए.